Noida: कोरोना का साइडइफेक्ट्स। स्कूल खुलते ही फिर किया गया बंद। अब ऑनलाइन क्लास ही होंगे!
बढ़ते कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर लोगों की माथे पर पसीना ला दिया है। खास तौर से इसका शिकार वो बच्चे हो रहे हैं जिन्होंने करीब 2 साल के गैप के बाद स्कूल जाना शुरु किया था। नोएडा के नामी प्राइवेट स्कूल, खेतान स्कूल (Khaitan School) में भी कोरोना के इस नए दस्तक का साइड इफेक्ट देखा जा रहा है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब इस स्कूल को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है।स्कूल मैनेजमेंट ने 18 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। यानी अब खेतान स्कूल में केवल ऑनलाइन क्लासेज ही चलेंगे ।
यह भी पढ़ें:- Noida: के इस नामी स्कूल में फूटा कोरोना बम! सावधान रहें हो सकता है ये 4th वेब
Noida: के इस नामी स्कूल में फूटा कोरोना बम! सावधान रहें हो सकता है ये 4th वेब
बता दें कि खेतान स्कूल की तीन कक्षाओं में कोरोना संक्रमित छात्र सामने आए हैं। जिसके बाद से पूरे स्कूल में हलचल मची हुई है। स्कूल में कोरोना का पता चलते ही स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों के परिवावालों इस बारे में जानकारी दी और सावधानी बरतने की अपील की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित छात्रों की संख्या बढ़कर 15 से ज्यादा हो चुकी है। साथ ही यह भी पता चला है कि स्कूल के कुछ स्टाफ में भी कोरोना के लक्षण दिखाई पड़े हैं।
यह भी पढ़ें:- Gujarat: भारत में फैल रहा नया वैरियंट, आज फिर मिला वैरियंट XE का एक केस
Gujarat: भारत में फैल रहा नया वैरियंट, आज फिर मिला वैरियंट XE का एक केस