UNITECH के खाली पड़े प्लॉटों को लेगा नोएडा प्राधिकरण!
Unitech Issues: एक समय था जब यूनिटेक का नाम आसमान छू रहा था। लोगों का विश्वास बढ़ गया था। लेकिन समय का कोई भरोसा नहीं। आज यूनिटेक बिल्डर सबसे बड़ा बकाएदार है। यूनिटेक बिल्डर (Unitech Builder) पर 9,678 रुपए का बकाया है। आपको बता दें यूनिटेक बिल्डर को साल 2006 से 2011 के बीच 5 भूखंड आवंटित हुए थे। यूनिटेक बिल्डर ने शुरुआत में सिर्फ न्यूनतम राशि जमा कराई थी। उसके बाद बिल्डर ने कोई किस्त जमा नहीं कराई।
https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक यूनिटेक बिल्डर के खिलाफ अब नोएडा प्राधिकरण एक्शन ले रहा है। नोएडा प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। नोएडा प्राधिकरण यूनिटेक के खाली पड़े प्लॉट लेना चाहती है।
नोएडा के सेक्टर 144 (Sector 144, Noida) में ग्रुप हाउसिंग के 3-A-B प्लॉट खाली पड़े हुए हैं। जिसे नोएडा प्राधिकरण लेना चाहती है। खाली पड़े प्लॉट्स में यूनिटेक की तरफ से किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया गया है। नोएडा प्राधिकरण ने 204वीं बोर्ड की बैठक में भी इसका प्रस्ताव रखा है।
आपको बता दें प्रोजेक्ट सेटेलमेंट पॉलिसी की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। साथ ही ब्याज भी बढ़ता जा रहा है। इ मामले में 20 अप्रैल को होगी सुनवाई।
नोएडा प्राधिकरण ने यूनिटेक बिल्डर को 5 भूखंड आवंटित किए हैं। नोएडा प्राधिकरण ने 1622 करोड़ लागत से नोएडा सेक्टर 96-97 और 98 में करीब 14 लाख 7 हजार वर्गमीटर का भूखंड आवंटित किया था। यूनिटेक बिल्डर ने 435 करोड़ जमा किए। लेकिन यूनिटेक बिल्डर पर अभी 6458 करोड़ रुपए बकाया हैं।
नोएडा सेक्टर 113 में ग्रुप हाउसिंग प्लॉट नंबर-1 में नोएडा प्राधिकरण ने एक लाख 43 हजार 109 वर्गमीटर आवंटित किया था। इस हिसाब से इसकी कीमत 249 करोड़ होगी। जबकि बिल्डर ने सिर्फ 151 करोड़ रुपए जमा किए हैं। इसका मतलब ब्याज समेत अभी भी 1103 करोड़ बकाया बाकी है।
नोएडा सेक्टर 117 में ग्रुप हाउसिंग 2 लाख 61 हजार 612 वर्गमीटर जमीन दी गई थी।
सेक्टर 144 में ग्रुप हाउसिंग 3 ए, 30 हजार 247 और 3 बी अलॉट किया गया था। सभी भूखंडों को मिलाकर 9678 करोड़ रुपए बकाएदार है यूनिटेक बिल्डर।