काले होंठों से परेशान हैं तो इन तरीकों से होठ हो जाएंगे गुलाबी।
जैसा की आप जानते हैं खूबसूरत होंठ आपके फेस की ओवरऑल ब्यूटी को और बढ़ देते हैं। अगर आपके होंठ काले पड़ रहे हैं और आप उन्हें वापिस गुलाबी करना चाहते हैं तो अपनाए ये तरीके।
होंठों की देखभाल बेहद जरूरी होती है, कोमल, गुलाबी होंठ आपकी अच्छी सेहत का भी प्रतीक होते हैं। लेकिन आपके होंठ गहरे या ड्राई हो गए हैं तो इसका मतलब है की खान-पान में पूरा पोषण नहीं जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-
व्हाइट डिस्चार्ज से हैं परेशान तो जरूर पढ़िए। हर महिला के लिए जरूरी ख़बर ।
होंठ काले होने के कारण
शरीर में निकोटीन की मात्रा बढ़ना
अच्छी तरह हाइड्रेट नहीं रहना
प्रोटीन की कमी होना
ज्यादा स्मोकिंग करना
लोकल लिपिस्टिक लगाना
लोकल प्रोड्क्ट यूज करना
किसी-किसी के जेनेटिक भी काले होंठ होते हैं।
होंठों को कैसे करें गुलाबी ?
एलोवेरा और शहद का लिप पैक लगाएं
होंठों को मुलायम रखने क लिए आप एलोवेरा और शहद काफी मददगार साबित होते हैं। एलोवेरा की पत्ती को अच्छी तरह धोकर उसे छील लें और उसके जैल में आधा चमच शहद मिलाकर होंठों पर लगाएं। 15 -20 मिनट लगाने के बाद इसे धोलें ।
स्क्रबिंग
इसके लिए आप शक्कर और शहद का स्क्रब बनाएं और होंठों पर अच्छे से हल्के हाथ से मसाज करें। फिर पानी से धोलें ।
रोज-मिल्क लिप्स पैक
इसके लिए आप गुलाब की पत्ती और दूध का प्रयोग कर सकते हैं। 5- 6 गुलाब की पत्तियों को दूध में रात भर भिगोएं और सुबह इसका पेस्ट बना लें। पेस्ट को होंठों पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धोलें ।
यह भी पढ़ें:-
क्या है dehydrated होने के संकेत, गर्मियों में हाइड्रेटेड रहना क्यों है जरूरी