November 25, 2024, 9:49 am

हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, सफर में होगी आसानी

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday March 25, 2022

हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, सफर में होगी आसानी
अगर आप हवाई सफर करते हैं तो ये खबर आपको सुकून देने वाला है। क्योंकि देश में हवाई सफर को और आसान बनाने के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक इन काउंटर बढ़ाया जा रहा है।  दिल्ली हवाईअड्डा प्रशासन की तरफ से 4 चेक इन काउंटर बढ़ाए जा रहे है। साथ ही दो सिक्योरिटी लाइन भी बढ़ाई जा रही है। जिसके बढ़ने के बाद लोगों को अपना चेक इन प्रोसेस करने में आसानी होगी। साथ ही, समय भी बचेगा।
क्या होता है चेक इन काउंटर 
चेक इन काउंटर एक तरह का काउंटर होता है जहां हवाईअड्डे वाले आपको बोर्डिंग पास देते है। उसके बाद आपके सामान का वजन किया जाता है और फिर आपके सामान पर बोर्डिंग टैग लगाया जाता है। जिस टैग से उसके पहचाने में आसानी होती है। बात दें कि, दिए गए गाइडलाइन से ज्यादा वजन नहीं होना चाहिए। अगर होता है तो, समान आपको निकालना पड़ सकता है।
क्यों चेक इन काउंटर बढ़ाने पर दिया जा रहा है ज़ोर
27 मार्च से इंटरनेशनल यात्रा शुरू होने वाली है। यही कारण है कि दिल्ली हवाईअड्डा प्रशासन ने केंद्रीय सरकार से इमिग्रेशन अधिकारियों को बढ़ने को भी कहा है। दरअसल, गर्मी की वजह से रोजाना इंटरनेशनल यात्रा 165 से 300 तक बढ़ सकती है। वहीं, अप्रैल के पहले हफ्ते में 190 यात्रा होने का अंदाजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.