दम घुटने से गई 1 की जान,डीएलएफ कॉलोनी में छाया मातम
सिर पर छत होने का मतलब अक्सर, तब समझ आता है जब वो छत छीन जाती है। घर के बड़े-बुजुर्ग भी घर की उस छत जैसे होते है, जिनके होने का एहसास ही काफी होता है।
गाजियाबाद के डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार की छत छीन गई जब आग लगने की वजह से उस घर का बड़ा चल बसा। जब आग लगी तब घर में तीन लोग थे। 50 वर्षीय आनंद, उनकी पत्नी और बेटी। बताया जा रहा है कि आग शनिवार को सुबह करीब 6:30 बजे लगी।
जानकारी के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले एक पड़ोसी ने आनंद के फ्लैट से सुबह धुआं निकलते देखा तो चीखना-चिलाना शुरू कर दिया। जिससे सभी लोगों को जानकारी मिली।
जब घर के लोगों को इसका पता चला तो आनंद की पत्नी और बेटी मदद मांगने के लिए निकल गए लेकिन आनंद अंदर ही रह गए।
धुआं ज्यादा होने की वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई और आनंद, सभी को छोड़कर चल गए। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।
फायर ब्रिगेड ने बूझी आग
मौके पर फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया था, जिससे जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।