रंग पर पड़ा भंग, होली के दिन हुए हादसे
रंगों से रंगीन होली में मौज-मस्ती तो दिखना आम है। साथ ही, अगल-अगल तरह के नशे भी आम है और नशे से चूर लोग आवारागर्दी करते अक्सर देखने को मिल जाते है। होली के दिन ही ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के बारापूला में हुए हादसे ने एक बार फिर नशे से दूर रहने की हिदायत दी।
आखिर हुआ क्या
ग्रेटर नोएडा में तीन दोस्त बुलेट मोटरसाइकिल पर हुड़दंग कर रहें थे। तभी उनकी बुलेट मोटरसाइकिल दादरी रेलवे फ्लाईओवर से टकराई और पुल से नीचे गिर गई। इस घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, एक ही हालत काफी नाज़ुक है।
दूसरा मामला, दिल्ली के बारापूला फ्लाईओवर का है। जहां 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। जानकारी के मुताबिक पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने ऑटो को टक्कर मारी। जिससे ऑटो में सवार लोगों की मौत हुई।
वहीं, तीसरी घटना एनएमआरसी सेक्टर 76 मैट्रो विश्वकर्मा रोड की है। जहां पर दोनों कार वाले उल्टे दिशा में आ रहे थे और आते ही दोनों की टक्कर हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि बैलून भी खुले पड़ा।