कैसा होगा योगी का मंत्रिमंडल। कौन से नए चेहरे होंगे शामिल ?
यूपी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से योगी सरकार बनने के बाद शपथग्रहण समारोह की तैयार जोरों-शोरों से हो रही हैं। शपथग्रहण में किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए अधिकारी काफी सतर्क हैं।
यूपी में 2.0 मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह होली के बाद ही होगा। शपथग्रहण समारोह 21 मार्च को हो सकता है। इकाना स्टेडियम में तैयारियां की जा रही है। अफसरों ने इकाना स्टेडियम का निरीक्षण किया।
शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी, कई राज्यों के सीएम समेत केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं।
योगी मंत्रिमंडल में विस्तार जातीय-क्षेत्रीय समीकरण, महिला युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
योगी मंत्रिमंडल के संभावित मंत्री
अपर्णा यादव
अदिति सिंह
सुरेश खन्ना
बेबी रानी मौर्य
श्रीकांत शर्मा
बृजेश पाठक
सतीश महाना
सिद्धार्थ नाथ सिंह
सूर्य प्रताप शाही
आशुतोष टंडन
अनुराग सिंह
असीम अरुण
राजेश्वर सिंह
आशीष पटेल
नंदकुमार नंदी
नितिन अग्रवाल
पंकज सिंह
फिलहाल योगी आदित्यनाथ दिल्ली में हैं। योगी ने दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात की। माना जा रहा है मुलाकात में योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं के नाम फाइनल हुए हैं।
योगी मंत्रिमंडल में शुरुआत दौर में ही पूर्वांचल,बुंदेलखंड, अवध, पश्चिम और तराई की कमान वहां की जीते हुए विधायकों को मिल सकती है।
केशव प्रसाद मौर्य-दिनेश शर्मा के नाम पर संशय
अभी सबसे बड़ा चर्चा का विषय ये है केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा या नहीं। बीजेपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव में हार मिली। इसके बाद से उनका नाम पर संशय जता जा रहा है। दिल्ली में दोनों के नाम पर चर्चा हुई।