कार की तेज स्पीड बनी जानलेवा, इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स की मौत
वह सभी इंजीनियर बनना चाहते थे। सबकी आंखों में नाम और पैसा कमाने का सपना था। लेकिन यह सपना पूरा हो पाता है उसके पहले ही इस पर पानी फिर गया। एक रात पार्टी से लौटते वक्त उन लोगों की कार एक्सीडेंट कर गई और हादसे में छह में से दो दोस्तों की मौत हो गई । दिल दहला देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर की है की है। 6 इंजीनियरिंग छात्र गाजियाबाद से पार्टी कर ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे। लौटते समय 2 छात्रों की वहीं मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस का कहना है कि पार्टी करके लौटते समय गाड़ी की स्पीड तेज़ होने की वजह से गाड़ी बिजली के खंबे से टकरा गई।
टक्कर काफी तेज़ होने के कारण बिजली का खंबा भी गिर गया। वही, खंबे से पहले गाड़ी ने एक साइकल को भी टक्कर मारी। यह पूरा हादसा सूरजपुर थाना के अंतर्गत पुलिस लाइन के पास हुआ।
वहीं, इस टक्कर की वजह से सभी लोग घायल हो गए। सभी को पास के कैलाश अस्पताल भर्ती करवाया गया। जिसमें 2 लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उनकी मौत हो गई।
दरअसल, मौत होने वाले छात्र गुप्तेश्वर राय सहतवार में बलिया जिले और पुष्पेंद्र बिजनौर के रहने वाले थे।