Greater Noida News :- 14 फीट लंबा अजगर देख छूटे गांव वालों के पसीने, इलाके में दहशत का माहौल
Greater Noida News :- ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र चिरसी गांव गांव में 14 फीट लंबा अजगर देख हड़कंप मच गया। अजगर को लेकर गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंचे घंघौला चौकी इंचार्ज ने ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पड़कर वन विभाग को सौंपा है। इसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।
जानिए पूरा मामला
चौकी इंचार्ज मलूक नागर के मुताबिक गांव में 14 फीट लंबा अजगर मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गई। इस दौरान उन्होंने, अन्य पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर अजगर को पकड़कर एक बोरी में बंद कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को अजगर सौंप दिया गया। वन विभाग में अजगर को जंगल में ले जाकर छोड़ा है।
Noida news :- चोरों ने नकदी के साथ लाखों के जेवरात उड़ाए, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
चौकी इंचार्ज के छूटे पसीने
14 फीट लंबे अजगर को देख चौकी इंचार्ज को भी पसीना आ गया था। लेकिन अपनी जान को जोखिम में डालते हुए चौकी इंचार्ज ने ग्रामीणों के सहयोग अजगर को पकड़ लिया। चौकी इंचार्ज के इस कार्य को लेकर पूरा गांव उनकी प्रशंसा कर रहा है।