October 5, 2024, 12:29 pm

Noida news :- चोरों ने नकदी के साथ लाखों के जेवरात उड़ाए, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday September 26, 2024

Noida news :- चोरों ने नकदी के साथ लाखों के जेवरात उड़ाए, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर – 126 स्थित एक नामी सोसायटी में चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फ्लैट से लाखों रुपए की कीमत के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने घटना के 15 दिन बाद केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

जानिए पूरा मामला

मूल रूप तिलक नगर नई दिल्ली निवासी सौरभ धीमान सेक्टर – 133 स्थित जेपी विशटाउन सोसायटी में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर 104 स्थित एक कंपनी में जॉब करते हैं। वह 10 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे अपने ऑफिस चले गए थे। जब वह शाम को वापस लौटे तो उन्होंने फ्लैट ताला टूटा देखा। घर में रखा सामान इधर-उधर फैला था। घर से लाखों रुपए के जेवरात और 20 हजार रुपए की नगदी गायब थी।

Kanpur news :- नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

15 दिन बाद केस दर्ज

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि घटना के बाद पीड़िता अपनी कंपनी के काम से पंजाब चले गए थे। वह पंजाब से वापस आए और फिर शिकायत दी। इसके बाद मामले में चोरी की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.