November 22, 2024, 8:34 am

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए गौतमबुद्ध नगर में उम्मीदवारों के नाम हुए फाइनल, देखें लिस्ट

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday April 7, 2024

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए गौतमबुद्ध नगर में उम्मीदवारों के नाम हुए फाइनल, देखें लिस्ट

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर में उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी हो गई है। कुल 15 उम्मीदवारों के नाम फाइनल लिस्ट में शामिल हैं। वैसे तो 34 लोगों ने नामांकन पत्र भरे थे, लेकिन इनमें से 19 लोगों ने नामांकन पत्र ठीक प्रकार से नहीं भरा, जिसकी वजह से निरस्त हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला

बतादें, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव के लिए 34 में से 15 प्रत्याशियों के नाम फाइनल हुए हैं। वैसे तो 34 लोगों ने नामांकन पत्र भरे थे, लेकिन इनमें से 19 लोगों ने नामांकन पत्र ठीक प्रकार से नहीं भरा, जिसकी वजह से निरस्त हो गए हैं। कुल मिलाकर अब डॉक्टर महेश शर्मा समेत गौतमबुद्ध नगर से कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

निर्वाचन अधिकारी ने इसलिए इलेक्शन कमिशन को लिखा था पत्र

ज्यादा उम्मीदवार को देखकर गौतमबुद्ध नगर जिला निर्वाचन विभाग ने इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखकर एक बूथ पर तीन-तीन ईवीएम मशीन लगाने की मांग की थी, लेकिन शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। जिसके बाद 34 में से 19 नामांकन पत्र रद्द हो गए। इन्होने ठीक तरीके से फॉर्म नहीं भरा था। जिसकी वजह से इनको लोकसभा चुनाव से ऑउट किया गया।

यह भी पढ़ें…

Flat Buyers Issues: बिल्डर की तानाशाही, सोसाइटी में रेसिडेंट्स की घरों की काट दी बिजली

अब ये 15 उम्मीदवार लडेंगे इलेक्शन
  • डॉ.महेंद्र नागर (समाजवादी पार्टी)
  • डॉ.महेश शर्मा (भारतीय जनता पार्टी)
  • राजेंद्र सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी)
  • किशोर सिंह (नेशनल पार्टी)
  • नरेश नौटियाल (भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता)
  • नारावेदश्वर (सुभाष पार्टी)
  • भीम प्रकाश जिज्ञाशु (वीरो के वीर इंडियन पार्टी)
  • मनीष कुमार द्विवेदी (अखिल भारतीय परिवार पार्टी)
  • रण सिंह डुडी (सुपर पावर इंडियन पार्टी)
  • राजीव मिश्रा (जयहिंद नेशनल पार्टी)
  • कुमारी शालू (लोकतान्त्रिक जनशक्ति पार्टी)
  • पराग कौशिक (निर्दलीय)
  • महकार सिंह (निर्दलीय)
  • मोहम्मद मुमताज आलम (निर्दलीय)
  • शिवम आशुतोष (निर्दलीय)

Leave a Reply

Your email address will not be published.