100 बसों की बड़ी सौगात, दिल्ली में आना-जाना हुआ और आसान
एकदिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने लोगों को बड़ी सौगात दी है। आम लोगों की समस्याओं को समझते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार (KEJRIWAL GOVERNMENT) ने आज से 100 नई सीएनजी (CNG) बस लोगों के लिए लेकर सड़कों पर आई है। 100 नई बसों के साथ ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 7000 सीएनजी बसों का आंकड़ा छू लिया है।
इसके साथ ही आज से एक इलेक्ट्रिक बस भी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर उतारा है। दिल्ली सरकार का दावा है कि जल्दी ही ऐसी 300 इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus) बेड़े में शामिल की जाएगी ।
दिल्ली वालों के आने जाने में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली के परिवहन मंत्री अशोक गहलोत ने 100 नई बसों को आज हरी झंडी दिखाई।