November 23, 2024, 1:04 am

White Hair Home Remedies: क्या आप भी हैं सफेद बालों की समस्या से परेशान, हफ्ते में एक बार इसे लगाएं…बाल होंगे काले चमकदार

Written By: गली न्यूज

Published On: Sunday February 25, 2024

White Hair Home Remedies: क्या आप भी हैं सफेद बालों की समस्या से परेशान, हफ्ते में एक बार इसे लगाएं…बाल होंगे काले चमकदार

White Hair Home Remedies:  आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में छोटे और बड़े हर उम्र के लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं। ऐसे में बाहर से हेयर कलर और हेयर डाई कराने से बाल काले तो हो जाते हैं लेकिन उनमें कैमिकल मिक्स होने की वजह से वे कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। जबकि, बालों को नेचुरली तरीके से काला करने से ये डैमेज भी नही होते हैं। तो आइए आपको बताते हैं आपके किचन में मौजूद चीजों से बना बालों को काला करने का नुस्खा।

क्या है पूरा मामला

आजकल ज्यादातर (White Hair Home Remedies) लोगों की तरह क्या सिर पर सफेद बाल दिखते ही आप भी फौरन पार्लर भागने के लिए तैयार हो जाते हैं। या फिर घर पर ही बाजार से लाकर डाई करने लग जाते है। लेकिन ये सभी तरीके बालों को कुछ समय के लिए ही काला करते हैं और धीरे-धीरे ये डाई निकलने लग जाता है। इसके साथ ही इनमें मौजूद केमिकल स्किन पर भी बुरा असर डाल सकते हैं। कई बार कुछ लोगों को इन केमिकल्स की वजह से स्किन पर इचीनेस भी होने लगती है। इसलिए घरेलू उपायों को इसके लिए ज्यादा उपयोगी माना जाता है। बालों को नेचुरली तरीके से काला करने से ये डैमेज भी नही होते हैं। तो आइए आपको बताते हैं आपके किचन में मौजूद चीजों से बना बालों को काला करने का घरेलू नुस्खा।

बालों को काला करने के लिए घरेलू नुस्खा ( Homemade Hair Colour)

इस नुस्खे को बनाने के लिए चाहिए-

  • एलोवेरा की पत्तियां ( इनको पतला-पतला काट लें)
  • गुड़हल की पत्तियां (धोकर साफ कर लें)
  • गुड़हल का फूल
  • करी पत्ते
  • 2 चम्मच चावल (पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दें)
  • 2 चम्मच मेथी (पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दें)

यह भी पढ़ें…

NCR Metro News: इस मेट्रो लाइन पर बनेंगे 5 नए मेट्रो स्टेशन, जाने पूरी खबर

इस नुस्खे को बनाने के लिए एक मिक्सर जार में एलोवेरा, गुड़हल का फूल, गुड़हल की पत्तियां, करी पत्ता, मेथी और चावल का पानी डालकर पीस लें। अब इसे छन्नी की मदद से छानकर इसका पानी निकाल लें। अब इस पानी को बालों की जड़ों में हेयर टॉनिक की तरह 2-3 घंटे के लिए लगाकर रख दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धोकर साफ कर लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1 बार इस टॉनिक को लगाएं। आपको 15 दिन में ही असर दिखने लग जाएगा और धीरे धीरे आपके बाल लंबे, घने और काले होना शुरू हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.