November 22, 2024, 10:35 am

महाशिवरात्रि: पूजन के समय क्या रखें सावधानी ? भूलकर भी ना करें गलती

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday March 1, 2022

महाशिवरात्रि: पूजन के समय क्या रखें सावधानी ? भूलकर भी ना करें गलती

आज महाशविरात्रि है, महादेव का सबसे बड़ा पर्व। भगवान भोलेनाथ की उपासना का यह सबसे बड़ा त्योहार है। महाशिवरात्रि के इस महापर्व पर पूजा के समय कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए

काले कपड़ों से बचें –  महाशिवरात्रि में काले कपड़े पहनकर पूजा ना करें। इसे अशुभ माना जाता है। भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाए प्रसाद को भी ग्रहण नहीं करना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि इससे दुर्भाग्य आता है।

इन चीजों को ना खाएं- दाल, चावल या गेहूं से बने खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें, सूर्यास्त के बाद कुछ भी ना खाएं। साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर व्रत का संकल्प लें

रात में ना सोएं-  देर तक ना सोएं और रात के समय सोने से बचें। रात्रि जागरण के दौरान भगवान शिव के भजन सुनें।

तुलसी के पत्ते- तुलसी के पत्ते ना चढ़ाएं, पैकेट वाले दूध का इस्तेमाल ना करें, शिवलिंग पर ठंडा दूध ही चढ़ाएं

केतकी के फूल ना चढ़ाएं- भूलकर भी केतकी और चंपा फूल नहीं चढ़ाएं. ऐसा कहा जाता है कि इन फूलों को भगवान शिव ने शापित किया था. केतकी का फूल सफेद होने के बावजूद भोलेनाथ की पूजा में नहीं इस्तेमाल किया जाता

Leave a Reply

Your email address will not be published.