April 25, 2024, 11:42 pm

महंगाई की एक और मार, कल से ज्यादा ढीले होंगे जेब

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday February 28, 2022

महंगाई की एक और मार, कल से ज्यादा ढीले होंगे जेब

देशभर के लोगों को महंगाई की एक और मार लगी है।
लोगों के जेब पर जबरदस्त चोट लगनेवाली है क्योंकि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला अमूल दूध एक बार फिर से महंगा हो गया है। नई कीमतें कल यानी 1 मार्च से लागू हो रही है।
https://gulynews.com को मिली खबर के मुताबिक अमूल ने देश भर में दूध के दाम में प्रति लीटर ₹2 की बढ़ोतरी की है । 1 मार्च यानी कल से आपको रोजाना अमूल दूध पीने के लिए प्रति लीटर में ₹2 का ज्यादा खर्च करना होगा।

नए रेट के मुताबिक 500 मिलीलीटर अमूल ताजा दूध के लिए ₹24 500ml अमूल शक्ति दूध के लिए ₹27 और 500ml अमूल गोल्ड दूध के लिए आपको ₹30 चुकाने होंगे।
अमूल ब्रांड के दूध के दाम बढ़ने के बाद अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि बाकी के ब्रांच भी दूध के दाम में बढ़ाने वाली बढ़ाएंगे। पहले ही आम आदमी महंगाई के बोझ से दबा तेल और सब्जियों के दाम आसमान पर हैं उस पर से अब दूध के बढ़ते दाम जेब और ढीली करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.