November 22, 2024, 7:21 am

नोएडा: सुपरटेक बिल्डर से वापस ले लें रकम, आज है डेडलाइन

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday February 28, 2022

नोएडा: सुपरटेक बिल्डर से वापस ले लें रकम, आज है डेडलाइन

नोएडा (Noida) के सेक्टर 93 (Sector 93) स्थित सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट ( Emrold Court) के ट्विन टावर मामले में आज का दिन बेहद अहम है। आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जाएगी। कोर्ट ने बिल्डर सुपरटेक को 28 फरवरी यानी आज तक इन्वेस्टर्स के पैसे को वापस करने के आदेश दिए थे। आज यह मियाद खत्म हो रही है।

वहीं दूसरी ओर एमराल्ड कोर्ट के अंदर ट्विन टावर गिराने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है 200 से ज्यादा लेबर इस काम में लगे हुए हैं। साथ ही अनुभवी इंजीनियरों की एक टीम भी इस काम में जुटी है। विदेश से खास तौर पर इंजीनियरों की एक टीम आई है जो बिल्डिंग को विस्फोटको से सबसे गिराने का काम करेगी। 1 दिन पहले इस टीम ने बिल्डिंग का पूरा निरीक्षण किया था और पता लगाया है कि बिल्डिंग गिराने में कितने विस्फोटकों की जरूरत पड़ सकती है। जल्दी ही एमराल्ड कोर्ट के अंदर टविन टावर का नामो निशान मिट जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि तमाम बिल्डरों को इससे एक साफ संदेश जाएगा कि अगर आपने गलती की तो उस गलती का खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा। बता दें कि भवन निर्माण मानकों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने 40 मंजिला ट्विनटॉवर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.