November 22, 2024, 9:38 pm

Group Housing Plots Scheme: ग्रेटर नोएडा में 8 ग्रुप हाउसिंग प्लॉट की स्कीम हुई लॉन्च, घर मिलने में होगी आसानी

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday February 19, 2024

Group Housing Plots Scheme: ग्रेटर नोएडा में 8 ग्रुप हाउसिंग प्लॉट की स्कीम हुई लॉन्च, घर मिलने में होगी आसानी

Group Housing Plots Scheme: ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा में अब घर पाना और भी आसान होने वाला है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 8 नई ग्रुप हाउसिंग प्लॉट योजना लॉन्च कर दी है। आगामी 27 फरवरी 2024 तक इसमें आवेदन हो सकते हैं। इसके अलावा आवेदन करने के बाद दस्तावेज जमा करने की अंतिम तारीख 1 मार्च 2024 है। करीब 10 सालों के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कोई ग्रुप हाउसिंग योजना लॉन्च की है।

क्या है पूरा मामला

अगर आप भी ग्रेटर नोएडा (Group Housing Plots Scheme) में घर बसाने का सपना देख रहे हो तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 8 नई ग्रुप हाउसिंग प्लॉट योजना लॉन्च कर दी है। आगामी 27 फरवरी 2024 तक इसमें आवेदन हो सकते हैं। इसके अलावा आवेदन करने के बाद दस्तावेज जमा करने की अंतिम तारीख 1 मार्च 2024 है। करीब 10 सालों के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कोई ग्रुप हाउसिंग योजना लॉन्च की है। इस योजना से ग्रेटर नोएडा के निवासियों को घर खरीदने में बहुत आसानी होगी।

किसको मिलेगी जमीन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में कुल 8 भूखंड पेश किए गए हैं। जिनका आकार 3.5 एकड़ से लेकर 10 एकड़ तक है। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिए किया जाएगा, जो भी व्यक्ति सबसे ज्यादा बोली लगाएगा। उसको भूखंड दे दिया जाएगा। इसको लेकर प्राधिकरण अपने स्तर पर भी तैयारी कर रहा है।

डेवलपर्स को कितने दिनों में देने होंगे पूरे पैसे

ये प्लॉट ग्रेटर नोएडा के सेक्टर म्यू, ओमीक्रॉन, एटा, सिग्मा, सेक्टर-36 और सेक्टर-12 में स्थित हैं। इसके अलावा डेवलपर्स को 90 दिनों के भीतर पूरी भूमि की लागत का भुगतान करना होगा। उन्हें अनुमोदित लेआउट योजना के अनुसार परियोजना को पूरा करना होगा और लीज डीड निष्पादन की तारीख से सात साल के भीतर प्राधिकरण से अधिभोग प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होगा।

यह भी पढ़ें…

Ownership of Property: सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनेंगे प्रॉपर्टी के मालिक, ये कागजात भी हैं जरूरी

कहां पर कितने प्लॉट हैं

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के बताया कि सबसे छोटा प्लॉट सेक्टर-36 में है, जिसका क्षेत्रफल 3.5 एकड़ है। उसके बाद सेक्टर म्यू में 4.5 एकड़ का प्लॉट है। सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए में 7.5 एकड़ का प्लॉट है। वहीं, सेक्टर-एटा में 7 एकड़ का प्लॉट है। इसके अलावा 7.5 एकड़ और 9.5 एकड़ के दो भूखंड सिग्मा 3 में स्थित हैं। वहीं, सेक्टर-12 में 5.5 एकड़ और 8 एकड़ के दो भूखंड में उपलब्ध हैं।

प्लॉट की कीमत कितनी होगी

प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि जमीन की कीमत 36,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर से लेकर 48,300 रुपये वर्ग मीटर तक होगी। कुल मिलाकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अलावा आम लोगों को भी फायदा होने वाला है। जो लोग अपने सपनों का घर ढूंढ रहे हैं, उनको जल्दी चाबी मिल सकती है। इन भूखंडों की कुल आरक्षित कीमत 970 करोड़ रुपये से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.