रूस का यू्क्रेन पर बड़ा हमला, कई शहरों में एक साथ मिसाइल अटैक
दुनिया में एक बार फिर तीसरे विश्वयुद्ध की आहट सुनाई दे रही है। रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला कर दिया है। यूक्रेन के 4 शहरों पर रूस ने मिसाइल के जरिएअटैक कर दिया है। इस मिसाइल अटैक के बाद क्रेन की राजधानी कीव में हुआ बड़ा धमाका हुआ है। साथ ही एक और शहर खारकीव में भी कई बड़े धमाके हुए हैं। खार्किव, यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और यह बॉर्डर के सबसे नजदीक है। रूस ने यूक्रेन की सीमा में घुसने और दो शहरों डोन्त्सक और लुहांस्क को अलग-थलग करने और नए देश की मान्यता देने के बाद रूस ने अब यूक्रेन पर हमला कर दिया है।
रूस की इस कार्रवाई पर सुपरपॉवर अमेरिका भी एक्शन में आ गया है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन को चेतावनी दी है। साथ ही अमेरिका ने बाल्टिक देशों में सैनिक और हथियार भेजने शुरु कर दिए हैं । अमेरिका रूस के पड़ोसी देशों में सैन्य तैनाती भी बढ़ा रहा है । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस की निंदा करते हुए उसके दो फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही रूस पर अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पश्चिमी देशों से मिलने वाली मदद पर भी रोक लगा दी गई है..। बाइडेन ने कहा है कि