November 22, 2024, 11:33 am

Noida News: न्यू इयर पार्टी में शराबियों को कैब में बिठाकर घर तक पहुंचाएगी नोएडा पुलिस

Written By: गली न्यूज

Published On: Tuesday December 26, 2023

Noida News: न्यू इयर पार्टी में शराबियों को कैब में बिठाकर घर तक पहुंचाएगी नोएडा पुलिस

Noida News: न्यू ईयर पार्टी को लेकर अभी से तरह तरह की गाइडलाइंस शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में शराब के नशे में धुत लोगों को घर तक छोड़ने का काम भी अब नोएडा पुलिस करेगी। कोई भी अव्यवस्था न फैले इसके लिए मॉल के आसपास 200 पुलिसकर्मी तैनात किए जायेंगे। इसके अलावा डार्क स्पॉट वाली जगह पर नव वर्ष से पहले लाइट की व्यवस्था की जाएगी और सुनसान जगहों को बैरिकेड लगाकर बंद किया जायेगा।

क्या है पूरा मामला

Noida News: जानकारी के मुताबिक नोएडा में सेक्टर-38ए स्थित जीआइपी, गार्डन गैलेरिया, सेक्टर-18 स्थित डीएलएफ मॉल व सेक्टर-18 के रेस्तरां, होटलों में नव वर्ष पर शराब के अत्यधिक सेवन के बाद ऐसे लोगों को सही सलामत घर तक छोड़ने के लिए नोएडा पुलिस की ओर से 20 से अधिक कैब बुक की गई है। इस कैब का किराया लोगों को खुद ही देना होगा। रेस्तरां संचालकों को ग्रीन बेल्ट, पार्किंग स्थल के डार्क स्पॉट वाली जगह पर प्रबंधन को नव वर्ष से पहले प्रकाश की व्यवस्था करनी होगी।

Advertisement
Advertisement

सुनसान जगहों को बैरिकेड लगाकर बंद किया जायेगा

सुनसान जगहों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके अलावा इन्हे बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया जायेगा। जिससे न्यू ईयर के दिन किसी भी प्रकार की अनहोनी या अपराधिक घटना को अंजाम न दिया जा सके।

रात 11 बजे के बाद तेज म्यूजिक बजाने पर होगी मनाही

मॉल में क्षमता से अधिक भीड़ होने पर प्रवेश द्वार को बंद करना होगा। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार रात 11 बजे के बाद तेज आवाज में संगीत का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। मॉल के सुरक्षागार्ड नशा में मिलने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। नव वर्ष पर बार में ड्रग मिलने पर लाइसेंस रद्द होगा। डीएलएफ मॉल इंडिया में इस वर्ष एक एक लाख, जीआइपी और गार्डन गलेरिया में करीब 40 हजार व सेक्टर-18 में करीब दस हजार लोगों के जुटने की संभावना है। लाखों की संख्या में लोग वाहन से पहुंचेंगे। मॉल, रेस्तरां प्रबंधक को चेतावनी दी है कि वाहन को निर्धारित मल्टी लेवल पार्किंग में भेजे।

मॉल के पास 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

ट्रैफिक पुलिस से क्रेन की मांग की है। जिससे नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाया जा सके। बीच सड़क पर वाहन पार्क होने पर उसे क्रेन से टोईंग कर सीज की कार्रवाई की जाएगी। मॉल के आसपास 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। 50 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें…

Noida News: जेपी अमन सोसायटी की एओए रजिस्टर्ड होने पर निवासियों ने जताई खुशी

सभी जगह हेल्प डेस्क बनाए जाएगी

मॉल के हेल्प डेस्क पर फ्लोर होगी। जहां पुलिसकर्मियों के साथ मॉल के सुरक्षागार्ड वाकी टाकी के साथ तैनात रहेंगे। गार्डन गैलेरिया में 26, सेक्टर-18 में 11, डीएलएफ में तीन व सेक्टर-32ए स्थित लाजिक्स मॉल में तीन बार है। सभी जगह पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.