November 25, 2024, 9:41 pm

Delhi News: सरकारी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों में कटौती, आइए जानें…. कितनी मिली है छुट्टियां

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday December 22, 2023

Delhi News: सरकारी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों में कटौती, आइए जानें…. कितनी मिली है छुट्टियां

Delhi News: राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूलों में सर्दियों में दी जाने वाली छुट्टियों में इस बार काफी कटौती की गई है। शिक्षा निदेशालय ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से स्टूडेंट की सेहत पर प्रभाव पड़ सकता था। ऐसे में उन्हें पहले ही अवकाश दे दिया गया था। इसलिए अब उनकी छुट्टियों को घटा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

Delhi News: राजधानी के सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को कम कर दिया गया है। इस बार स्टूडेंट को केवल छह दिन की छुट्टी दी जाएगी। ये छुट्टियां एक जनवरी से छह जनवरी तक रहेंगी। दिल्ली में खराब हवा के कारण स्कूलों में नौ से 18 नवंबर 2023 तक छुट्टी कर दी गई थी। शिक्षा निदेशालय का कहना है कि ये शीतकालीन छुट्टियों का हिस्सा थीं। इसलिए दूसरे चरण में होने वाली शीतकालीन छुट्टियों को कम किया गया है।

Advertisement
Advertisement

सर्दियों की छुट्टियों को लेकर स्टूडेंट उत्साहित हैं

एक स्टूडेंट ने बताया कि वह छह दिन की छुट्टियों में विंटर ट्रिप में जाने वाला है। दरअसल, शिक्षा निदेशालय ने पहले सभी स्कूलों को एक जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक का अवकाश दिए जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन बाद में इस पर संशोधन कर छुट्टी को कम कर दिया गया है। इसका कारण बताते हुए निदेशालय ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से स्टूडेंट की सेहत पर प्रभाव पड़ सकता था। ऐसे में उन्हें पहले की अवकाश दे दिया गया था। इसलिए अब उनकी छुट्टियों को घटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें…

Noida News: बिल्डर के फेल होने पर प्राधिकरण को तय समय में काम पूरा कराना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.