November 22, 2024, 1:49 pm

Noida News: सुपरटेक के अलावा 5 बिल्डरों को नोएडा सीईओ ने दिए सख्त निर्देश, पढ़ें पूरी खबर…

Written By: गली न्यूज

Published On: Thursday December 21, 2023

Noida News: सुपरटेक के अलावा 5 बिल्डरों  को नोएडा सीईओ ने दिए सख्त निर्देश, पढ़ें पूरी खबर…

Noida News: नोएडा वासियों के लिए बड़ी खबर है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में बिल्डर और बायर्स के बीच समस्याएं आए दिन होती रहती हैं। बात करें दिल्ली NCR की तो हर हफ्ते बायर्स बिल्डरों के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करते दिख ही जाते हैं। इसी मामले को हल निकालने के लिए नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम. ने पांच बिल्डर सोसाइटी के अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के साथ बैठक की है। इस बैठक में सीईओ बायर्स की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।

Advertisement
Advertisement

क्या है पूरा मामला

Noida News: जानकारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने इंपीरियल हाउसिंग वेंचर और सेठी बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड को आईएफएमएस की धनराशि को एक महीने के भीतर एओए को देने को कहा है। इंपीरियल हाउसिंग वेंचर ने केवल 1050 फ्लैट के लिए प्राधिकरण से वाटर सप्लाई के लिए कनेक्शन लिया है। जबकि परियोजना में 3900 फ्लैट में परिवार रहते हैं। पानी का बिल जमा करने के बाद भी सोसाइटी के निवासियों को लिमिट से भी कम पानी दिया जा रहा है। इसको लेकर लोकेश एम. ने निर्देश दिया है कि 2850 फ्लैट के कनेक्शन के लिए बिल्डर को जल विभाग की ओर से अनुमान भेजा जाए। सुपरटेक लिमिटेड का मामला NCLT में चल रहा है। ऐसे में IRP के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि वह ओसी से प्राप्त 20 टावर को एओए को हैंड ओवर करने की प्रक्रिया को 7 दिन में समझाए।

निरीक्षण करने का निर्देश

सीईओ की तरफ से सेठी बिल्डर के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि STP का यूपी-पीसीबी से सीटीओ (कॉन्सेप्ट टू आपरेट) 10 दिन में लेकर एओए के हैंड-ओवर करें। इसके साथ ही वाटर सप्लाई के बकाया 1.7 करोड़ रुपए जमा कराने के लिए बिल्डर से समन्वय बनाया जाए। अंतरिक्ष बिल्डर का मामला कोर्ट में चल रहा है। इसलिए नियोजन विभाग को मानचित्र का दोबारा से निरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया है। अजनारा का मामला एनसीएलटी में है। बैठक में आईआरपी के प्रतिनिधि को आगामी बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें…

Greater Noida News: ग्रेनो अथॉरिटी में 5 दिन से ऑनलाइन सिस्टम हुआ ठप, आवेदकों को हो रही परेशानी

किस-किस ने लिया बैठक में हिस्सा

इस बैठक में इंपीरियरल हाउसिंग वेंचर प्राइवेट लिमिटेड (पारस टियेरा), जीएच-3 सेक्टर-137 सुपरटेक प्राइवेट लिमिटेड (Supertech Ecocity) जीएच-2 बी-76 सेठी बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड की सेठी मैक्स रॉयल, सेक्टर-78 अंतरिक्ष डेवलपर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड की अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-1 और सेक्टर-74 अजराना इंडिया लिमिटेड की अजनारा ग्रांड हैरिटेज सोसाइटी के एओए हिस्सा लिए। बैठक में सभी बिल्डर्स कंपनी के प्रतिनिधि के अलावा एसीईओ संजीव खत्री, डीजीएम जल आरपी सिंह और नियोजन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.