नोएडा: 7X वेलफेयर टीम की बड़ी पहल, सुरक्षा-सुंदरता पर चलाया खास अभियान
नोएडा को साफ.. सुदंर और स्वस्थ बनाने के लिए एक बार फिर से 7X वेलफेयर टीम सड़कों पर उतरी। इस दौरान टीम के सदस्यों ने लोगों को जागरुक करने के लिए एक खास अभियान चलाया। इस अभियान के तहत लोगों को साफ-सफाई समेत स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही अतिक्रमण को कम करने के लिए भी लोगों को समझाया गया।
आम तौर पर देखा जाता है कि सड़क पर अतिक्रमण भी कई बार दुर्घटना का कारण बन जाता है। सड़क किनारे लगी दुकानें, फिर चाहे वह पान की दुकान हो , सब्जी और फल वालों के ठेले या लोगों के अनाधिकृत घर हो। ऐस में अगर इस अतिक्रमण को किसी प्रकार से व्यवस्थित किया जा सके तो दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है । इसके साथ ही शहर को साफ और स्वच्छ रखते हुए तमाम तरह की बीमारियों को भी रोका जा सकता है । इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए आज हनुमान मूर्ति रोड सेक्टर 78 में नोयडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त सहयोग से लोगो को इसके प्रति जागरूक किया गया।
nice work