October 7, 2024, 7:10 pm

Noida Big News: बिल्डर की ‘बेईमानी’ का शिकार हुए रेजिडेंट्स.. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने कॉमन एरिया की इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद किया

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday September 30, 2023

Noida Big News: बिल्डर की ‘बेईमानी’ का शिकार हुए रेजिडेंट्स.. इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने कॉमन एरिया की इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद किया

Noida Big News: नोएडा की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लोग बिल्डर की मनमानी से परेशान है। एक तरफ प्रॉपर मेंटेनेंस जमा करने के बाद भी जहां सहूलियत लोगों को नहीं मिल रही है वहीं दूसरी ओर बिल्डर की नाकामी की वजह से उन्हें तमाम परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे ही परेशानी का एक मामला नोएडा के एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसायटी (AIMS GOLF AVENUE) से सामने आया है।

क्या है मामला?

नोएडा ( Noida Big News) के सेक्टर 75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू (AIMS Golf Avenue Sector 75 Noida) सोसायटी में बीती रात रेजिडेंस को जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात पूरी सोसाइटी और सोसाइटी में रहने वाले लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर नजर आए। पता चला है की पूरी सोसाइटी के बड़ा एरिया में लाइट ही नहीं थी जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाएं बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ी क्योंकि वे अंधेरे में आने-जाने के लिए मजबूर दिखे।

क्यों बत्ती हुई गुल 

सोसाइटी में ही रहने वाले नवीन मिश्रा का दावा है की चुकी बिल्डर की ओर से कॉमन एरिया के बिजली बिल को नहीं चुकाया गया था। बिल नहीं चुकाने की वजह से इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की ओर से कॉमन एरिया की लाइट काट दी गई। इस वजह से सोसाइटी में रहने वाले लोग परेशान हो गए। पता चला है कि बीती शाम 5:00 बजे से सोसाइटी के कॉमन एरिया में लाइट नहीं है जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सबसे हैरानी की बात यह है कि सोसाइटी में रहने वाले लोग पहले ही बड़ा एरिया की इलेक्ट्रिसिटी चार्ज बिल्डर को पे कर चुके हैं लेकिन बिल्डर ने उसे बिल का भुगतान इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को नहीं किया जिसके बाद इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने बड़ा एरिया की बिजली कट कर दी।

नोएडा की एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसायटी में इस तरह की कोई पहला मौका नहीं है जब बिल्डर की लापरवाही का खामियाजा सोसाइटी में रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ा है। इसके पहले भी गलत तरीके से दुकान बनाए जाने के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था हालांकि बाद में अथॉरिटी का बुलडोजर चला और अवैध दुकानों को गिरा दिया गया

यह भी पढ़ें :-

Noida News: सोसाइटी में कुत्ता विवाद पर ‘फसाद’.. BJP युवामोर्चा के नेता के साथ मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published.