आज़मगढ़ में लगा रोज़गार मेला 400 छात्र – छात्राओं का हुआ चयन ,टाटा मोटर, सुब्रोस लिमिटेड, जिंदल स्टील सहित शामिल थी कई बड़ी टेक कंपनिया
आजमगढ़ के राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इस रोजगार मेले में टाटा मोटर, सुब्रोस लिमिटेड, जिंदल स्टील सहित बड़ी संख्या में कंपनियों ने सहभागिता की। इससे पूर्व भी जिले में आठ रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है। और लगभग पांच हजार युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है।
अगले हफ्ते आएगा परिणाम
सेवायोजन अधिकारी प्रीत कमल सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है। बड़ी संख्या में युवाओं का रोजगार मेले में चयन किया जा चुका है। आज के रोजगार मेले में 400 से अधिक छात्र और छात्राओं का चयन हुआ है। इन सभी अभ्यर्थियों का परिणाम एक हफ्ते बाद आएगा।
आपको बता दें की इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेवायोजन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। चार अगस्त 2022 को जिले के दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में अधिकारियों को रोजगार मेले का आयोजन कराने का निर्देश दिया था।
इस क्रम में जिले में अब तब नौ रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है। इस रोजगार मेले का मुख्य मकसद जिले के युवाओं को रोजगार देना है जिससे यहां के युवाओं को अपनी अजीविका चलाने के लिए जिले से बाहर न जाना पड़े।
दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर इस साक्षात्कार में हिस्सा लिया
इस रोज़गार मेले में पूरे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जिनमें संस्था के अध्यनरत उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के साथ ही प्रदेश के अन्य राजकीय अनुदानित निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक संस्थाओं में अध्यनरत लगभग 2000 से अधिक छात्र छात्राएँ उपस्थित होकर साक्षात्कार में प्रतिवाद किया इस रोज़गार मेले में संस्था के प्रधानाचार्य श्री इफ़्तिख़ार अहमद ने सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया उक्त मेले में 400 से अधिक छात्र-छात्राएँ चयनित हुए तथा कुछ कम्पनियों के परिणाम अगले सप्ताह घोषित किए जाएंगे
आपकों बता दें किं आज़मगढ़ जनपद में पहली बार देश की बड़ी कम्पनियों द्वारा संस्था में आकर रोज़गार दिया है मेले में संस्था के
सेवायोजन अधिकारी श्री प्रीत कमल सिंह एवं अन्य स्टाफ श्री बी के मिश्रा, श्री प्रेमानंद पटेल,श्री संतोष कुमार ,श्री सतीश कुमार ,श्री सुर्य प्रताप सिंह,श्री राहूल सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे