November 23, 2024, 12:54 am

Bad effects on brain: दिमाग के लिए हानिकारक है ये आदत ? आप भी फंस सकते है इस मकड़जाल में

Written By: गली न्यूज

Published On: Monday February 6, 2023

Bad effects on brain: दिमाग के लिए हानिकारक है ये आदत ? आप भी फंस सकते है इस मकड़जाल में

Bad effects on brain: कई लोग ऐसे भी होते हैं जो आपसी कहासुनी की बातें दिल पर ले लेते हैं. वे तब उसका जवाब देना चाहते थे, लेकिन नहीं दे नहीं पाए. फिर शाम को घर पर घंटों उन बातों के बारे में सोचते रहते हैं, जो आप कहना चाहते थे, पर कह नहीं पाए. या फिर आप कहां गलत थे. लाख कोशिश के बाद भी इन विचारों को न रोक पाने को चिंता का मकड़जाल यानी रूमीनेटिंग कहते हैं.

आपकी चिंता का मकड़जाल जब रोजमर्रा की जिम्मेदारियों पर असर करने लगे, तो समझ लें कि आप इसका शिकार हो चुके हैं. एक स्टडी के अनुसार यह कोई खराब मानसिक स्थिति नहीं, बल्कि उससे भी बड़ी समस्या है.

आम विचारों से अलग है रूमीनेटिंग

अगर दिमाग का ब्रेक कंट्रोल से बाहर हो गया है तो यह रेड अलर्ट है. इसका पैटर्न आम विचारों को इससे अलग करता है. कुछ बातों का ध्यान रखकर इसे ठीक किया जा सकता है. आप उन समस्याओं के बारे में सोचते हैं जिन्हें सुलझाया नहीं जा सकता.

ध्यान भटकाकर रूमीनेटिंग से बच सकते हैं

आप इस मकड़जाल में फंसते चले जाते हैं. कुछ चीजें अपनाकर आप खुद इससे बाहर निकल सकते हैं. इसे तोड़ने के लिए सबसे पहले ध्यान कहीं और लगाने की कोशिश करें. गाने सुनने के दौरान उनके बोल या धुन पर गौर करें. इससे विचारों का प्रवाह कुछ वक्त के लिए टूटेगा.

ये भी पढ़ें-

Side effects of mobile: ज्यादा मोबाइल देखना आपके बच्चों के लिए खतरनाक? मां-बाप को यह जानना चाहिए

 

चिंतन तब तक खराब नहीं होता जब तक वो स्ट्रेसफुल न हो. हालात खराब होने पर यह अन्य तरह की मानसिक बीमारियां पैदा कर सकती हैं. इसलिए अगर ओवरथिंकिंग काबू न हो तो थैरेपी जरुर लें. अतीत को भुलाकर जहां हैं उस पल के बारे में सोचें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.