Noida news: नोएडा में 41 प्रोजेक्ट में बोरवेल से भूजल दोहन, 3 सील और 9 बिल्डरों ने खुद तोड़ा बोरवेल
Noida news: ग्रेटर नोएडा में एनजीटी (NGT) के आदेश पर जिला स्तरीय समिति ने बाकी 30 प्रोजेक्टों पर बोरवेल की जांच भी पूरी कर ली है. 30 में से 16 प्रोजेक्ट पर बोरवेल मिले हैं. समिति ने 16 बिल्डरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही रिपोर्ट एनजीटी में दाखिल करने की तैयारी की है. वहीं, पहले चरण में 33 प्रोजेक्टों की जांच हो चुकी है. 33 में से 25 प्रोजेक्टों पर बोरवेल मिले और इसकी रिपोर्ट एनजीटी में पहले दाखिल की जा चुकी है. कुल 63 प्रोजेक्टों में से 41 में बोरवेल से भूजल का दोहन मिला है. इन सभी पर कार्रवाई होगी.
क्या है पूरा मामला?
ग्रेनो वेस्ट के 63 प्रोजेक्टों पर बिल्डर भूजल दोहन करने की शिकायत पर एनजीटी ने जिला प्रशासन को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. एनजीटी के आदेश पर एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया. समिति में जिला प्रशासन के साथ उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भूगर्भ जल विभाग के अधिकारी शामिल हैं. समिति ने पहले चरण में 33 प्रोजेक्टों की जांच कर एनजीटी में रिपोर्ट दाखिल की थी. दूसरे चरण में 30 प्रोजेक्ट की जांच चल रही थी, जो मंगलवार को पूरी हो गई है.
दूसरे चरण की जांच में इन प्रोजेक्टों में मिला है बोरवेल
- ऐस इंफ्रासिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का ऐस डिविनो प्रोजेक्ट
- आस्था ग्रींस बिल्डर का आस्था ग्रींस प्रोजेक्ट
- गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड का गुलशन बेलिना प्रोजेक्ट
- गैलेक्सी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के गैलेक्सी रॉयल, गैलेक्सी डाॅयमंड प्लाजा, गैलेक्सी ब्लू सफायर
- बुलंद बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड का बुलंद एलिवेट्स प्रोजेक्ट
- सुपरटेक लिमिटेड का इको विलेज तीन प्रोजेक्ट
- अजनारा इंडिया लिमिटेड के अजनारा होम्स व अजनारा ली गार्डेन प्रोजेक्ट
- मांगल्य बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड का मांगल्य ओफिरा प्रोजेक्ट
- एम्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का एम्स ग्रींन एवेन्यू
- विहान विलाज बिल्डर का विहान विलाज प्रोजक्ट (विहान ग्रीन)
- सिंधुजा ग्रींस बिल्डर का सिंधुजा ग्रींस प्रोजेक्ट
- नोवेल वैली बिल्डर को नोवेल वैली (आरसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा लि)
- जेएनसी द पार्क बिल्डर का जेएनसी द पार्क प्रोजेक्ट
बिल्डरों ने नौ बोरवेल तोड़े
जिला स्तरीय समिति पहले चरण में 33 प्रोजेक्ट की जांच कर चुकी है. इनमें से 25 प्रोजेक्ट पर बोरवेल मिला था. इनमें से तीन प्रोजेक्ट महागुन मंत्रा में एक, जेएम फ्लोरेंस में दो और नियो टाउन का एक बोरवेल सील किया गया है, जबकि नौ बिल्डरों ने नोटिस के बाद प्रोजेक्ट पर लगे बोरवेल को तोड़ लिया है. इनमें ऐस सिटी, एटीएस डेस्टिनाइर, एटीएस रैप्सोडी, पंचशील हायनिश, ऐस एस्पायर, कोको काउंटी, सिक्का काम्या ग्रीन, एटीएस होम्स क्रॉफ्ट, कैपिटल एथेना शामिल है. ज्यादातर प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, जहां लोगों ने रहना भी शुरू कर दिया है.