Noida good news: नोएडा में इन जगहों पर लगाए गए इमरजेंसी कॉल बॉक्स, ऐसे मिलेगी मदद
Noida good news: नोएडा वासियों के लिए एक काम की खबर सामने आ रही है. दरअसल, इंटीग्रेटड सिक्योरिटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Integrated Security & Traffic Management System) के तहत नोएडा के चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बाक्स (ईसीबी) लगाए जा रहे हैं. अब तक 76 जगहों पर इन बाक्स को लगाया गया है. इस बाक्स में एक हेल्प नंबर बटन है. जिसे दबाकर आप सीधे कमांड कंट्रोल रूम से जुड़ सकते हैं.
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि एक चौराहे पर एक इमरजेंसी कॉल बाक्स लगाया गया है. बटन दबाते ही कमांड कंट्रोल रूम में लगा इमरजेंसी सेक्शन ऑन हो जाएगा और आप सीधे कनेक्ट हो जाएंगे. वहां बैठा कंट्रोलर आपको देख भी सकता है और बातचीत भी कर सकता है. कंट्रोल रूम से आपकी समस्या पूछी जाएगी. जीपीएस सिस्टम से लोकेशन ट्रेस कर उसी जगह पर पेट्रोलिंग पुलिस वाहन या एम्बुलेंस पहुंचेगी. यह सेवा 24 घंटे काम करेगी.
24 घंटा काम करेंगा इमरजेंसी कॉल बाक्स
अक्सर सड़क दुर्घटना के बाद लोगों को बचा पाना इसलिए मुश्किल हो जाता है कि क्योंकि समय से वह अस्पताल नहीं पहुंच पाता. इस स्थिति में अगर कोई व्यक्ति हमे ईसीबी के जरिए संदेश देगा तो वहां मौजूद सबसे नजदीक एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा सकेगा. साथ कंट्रोल रूम के जरिए अस्पताल को भी जानकारी दी जा सकेगी.
पूरे शहर को सर्विलांस में तब्दील किया जा चुका है. यहां 1076 कैमरे लगाए गए है. जिनसे शहर के यातायात की 24 घंटे लाइव मॉनिटरिंग कमांड कंट्रोल रूम से की जा रही है. इन कैमरों की मदद से ऑनलाइन चालान भी किए जा रहे है. ग्रीन कोरिडोर से लेकर पुलिस विभाग के कई केस भी इन कैमरों की मदद से साल्व किए गए.
ये भी पढ़ें-
Noida Python news: नोएडा में तेंदुए के बाद दिखा अजगर, वन विभाग नहीं कर पाया रेस्क्यू
इन जगहों पर लगाए ईसीबी
हाजीपुर चौराहा, सेक्टर-63 इनफील्ड, एबीसीडी चौराहा सेक्टर-63, ओकाया चौक सेक्टर-62, 12-22 टी प्वांट, स्टेडियम चौराहा, गोल चक्कर आईओसीएल, डीएम चौराहा, झुंडपुरा चौराहा, सेक्टर-19,20, जेएसएस तिराहा, डीएस ग्रुप तिराहा सेक्टर-66, होशियारपुर तिराहा, एल्डिको चौराहा, सेक्टर-91 टी प्वाइंट, वंसुधरा इंक्लेव बाउंड्री, डिग्री कॉलेज तिराहा, महामाया , सिटी सेंटर, सेक्टर-18,52,76,51 और इलेक्ट्रानिक सिटी मेट्रो स्टेशन, फोर्टिस मेट्रो, रजनीगंधा चौराहा, एडोब चौराहा, एचसीएल चौराहा समैत कुल 76 जगहों पर इन ईसीबी को लगाया गया है.