Government Job : 2300 डॉक्टरों की होने जा रही है भर्ती, इस दिन शुरू होगा आवेदन
Government Job: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department) के तहत 2300 डॉक्टरों की भर्ती निकाली है. डॉक्टरों की इस बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू होगी.
इसके तहत गायनेकोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, पीडियाट्रिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, ऑफ्थोमोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिशियन, ईएनटी स्पेशलिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट, साइकियाट्रिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट और पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीपीएससी की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर करना होगा.
ये भी पढ़ें-
2 जनवरी तक जमा होगी फीस
यूपीपीएससी (UPPSC) के सचिव आलोक कुमार ने अभ्यर्थियों (candidates) को विज्ञापन में दिए गए निर्देशों को पढ़कर आवेदन करने की सलाह दी है. रिपोर्ट के अनुसार, आवेदन की लास्ट डेट 5 जनवरी है. जबकि फीस जमा करने की लास्ट डेट 2 जनवरी है.