April 20, 2024, 8:26 pm

IGL gas pipeline burst: ग्रेनो वेस्ट में 2 घंटे तक IGL गैस पाइप लाइन रही ठप, 50 हज़ार से अधिक परिवार गैस न होने से हुए प्रभावित,1 दर्जन से अधिक सोसायटियों में ठप रही गैस सप्लाई

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday December 2, 2022

IGL gas pipeline burst: ग्रेनो वेस्ट में 2 घंटे तक IGL गैस पाइप लाइन रही ठप, 50 हज़ार से अधिक परिवार गैस न होने से हुए प्रभावित,1 दर्जन से अधिक सोसायटियों में ठप रही गैस सप्लाई

IGL gas pipeline burst: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुरुवार देर शाम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ( Indraprastha Gas Limited) की घरेलू गैस (पीएनजी) की सप्लाई अचानक बंद हो गई. जिसके चलते ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटियों में घरेलू गैस की सप्लाई बंद होने से लोगों में खलबली मच गई. लोगों ने कस्टमर केयर पर कई बार फोन किया, जानकारी दी गई कि पूरे ग्रेटर नोएडा में घरेलू गैस की सप्लाई बंद थी. वजह सामने आई कि सूरजपुर के पास आईजीएल की गैस पाइप लाइन फट गई. हालांकि, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तकनीकी टीम ने सप्लाई को दोबारा से शुरु कर दिया. इस दौरान ग्रेनो वेस्ट के करीब 50 हजार से ज्यादा परिवार प्रभावित रहे. घरों की गैस सप्लाई बंद होने से लोग परेशान रहे.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का बयान

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बताया कि पाम ओलंपिया जीएच 2 सेक्टर 16सी, एवेन्यू जीसी10, एवेन्यू जीसी16, सुपरटेक इको विलेज 1, एवेन्यू जीसी11, एवेन्यू जीसी5, एवेन्यू 7, गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 2, फ्लोरा जीसी11 और गौर सौंदर्यम समेत ग्रेटर नोएडा में सभी स्थानों पर पीएनजी की सप्लाई अब पूरी तरह से बहाल हो गई है. हम पर आपके विश्वास के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं.

50 हजार से ज्यादा परिवार रहे प्रभावित

जानकारी के अनुसार पीएनजी की सप्लाई बंद होने के चलते गेनो वेस्ट के 50 हजार से ज्यादा परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई Restaurant ने स्विगी और जोमैटो पर ऑर्डर लेना भी बंद कर दिया था. बाकी 90 मिनट तक के वेटिंग टाइम के साथ सरचार्ज के साथ ऑर्डर लिया गया.

ये भी पढ़ें-

Government Job : 2300 डॉक्टरों की होने जा रही है भर्ती, इस दिन शुरू होगा आवेदन

लोग परेशान, सोसाइटियों में हंगामा

पाम ओलंपिया जीएच 2 सेक्टर 16सी, एवेन्यू जीसी10, एवेन्यू जीसी16, सुपरटेक इको विलेज 1, एवेन्यू जीसी11, एवेन्यू जीसी5, एवेन्यू 7, गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 2, फ्लोरा जीसी11 और गौर सौंदर्यम समेत ग्रेटर नोएडा की सभी सोसाइटियों में घरेलू गैस की सप्लाई बंद होने के कारण लोगों में नाराजगी देखने को मिली. अचानक से पीएनजी की सप्लाई बंद होने के कारण लोगों ने कस्टमर केयर में फोन करके जानकारी ली. इसपर लोगों को बताया गया कि तकनीकी कारणों के चलते पूरे गेनो वेस्ट की सप्लाई बंद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.