New way of fraud: ठगी का नया तरीका, डिलीवरी बॉय बनकर आ रहे ठग
New way of fraud: पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन शॉपिंग (shopping online) का चलन काफी बढ़ गया है. ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत अधिक सुविधाजनक माना जाता है, क्योंकि आप अपने समय अनुसार शॉपिंग कर सकते हैं. इसमें मार्केेट खुलने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है और ना ही अपनी छुट्टी का पूरा दिन बर्बाद करने की. आमतौर पर, यह अधिक टाइम सेविंग और मनी सेविंग शॉपिंग का तरीका है. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपने कुछ भी आर्डर नहीं किया हैं और आपके चौखट पर डिलीवरी बॉय (New way of fraud) बनकर कोई ठग आ जाए तो क्या होगा ?
देशभर में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बदमाश नए-नए तरीके कर ठगी को अंजाम दे रहे है. ऐसा ही अब ठगों द्वारा ठगी करने का एक नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है. कैसे एक डिलीवरी बॉय आपके चौखट पर आएगा और आपका पूरा अकाउंट खाली कर के चला जाएगा.
पढ़ें: https://gulynews.com/pet-dog-bit-a-girl-in-noida/
डिलीवरी बॉय बनकर आ रहे ठग ?
आपने कुछ भी ऑनलाइन आर्डर नहीं किया है, लेकिन इसके बावजूद आपके घर पर डिलीवरी बॉय आ गया है. आपके मना करने पर भी डिलीवरी बॉय (ठग) आपको सामान आपका है कहेंगा. आपके काफी मना करने के बाद ठग आपको ऑर्डर कैंसिल करने को कहेंगा और कहेंगा की आपका ऑर्डर कैंसिल कर देते है. फिर वो आपकी किसी कॉल सेंटर पर बात कराएंगा.
फर्जी कॉल सेंटर आपसे OTP मांगेगा, उस ऑर्डर को कैंसल करने के लिए, जो जानकारी उनके पास पहले से है. कॉल सेंटर वाले आपसे OTP देने को कहेंगे और आपका ऑर्डर कैंसिल करने की बात कहेंगे. जैसे ही OTP आप देंगे वैसे ही डिलीवरी बॉय वहां से रफू-चक्कर हो जाएगा और आपका अकाउंट खाली हो जाएगा. ये ठगी का नया तरीका है, जिससे आपको सावधान होने की जरूरत है.