Shyam Saran Negi passes away: देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन
India First voter Shyam Saran Negi passes away:
देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन हो गया है. उन्होंने इस दुनिया को छोड़ने से पहले ही अपनी अंतिम इच्छा मतदान करके पूरी की. किन्नौर निवासी श्याम सरन नेगी ने बीते 2 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना पोस्टल वोट डाला था. उनका अंतिम संस्कार आज होगा. श्याम सरन नेगी 105 साल के थे.
https://gulynews.com/wp-admin/ को मिली जानकारी के अनुसार जब प्रशासन ने उनसे पूछा कि आप कहां से मतदान करेंगे तब उन्होंने कहा था हर बार की तरह इस बार भी कल्पा प्राथमिक पाठशाला पोलिंग बूथ से ही मतदान करूंगा, लेकिन तबीयत ठीक न होने पर उन्हें लगा कि अब इस दुनिया से विदा लेना है. इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि अब वे अपने घर से ही मतदान करेंगे.
नेगी की निधन की सूचना मिलते ही सुबह से उनके घर में उनका अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लोगों तांता लगा रहा. नेगी अपने पीछे तीन बेटे और पांच बेटियां को छोड़कर चले गए हैं. सूचना मिलते की प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके पोते को फोन पर बातचीत की.