November 23, 2024, 1:02 am

Delhi Primary School: दिल्ली में प्रदूषण के कारण प्राइमरी स्कूल कल से बंद, केजरीवाल का ऐलान

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday November 4, 2022

Delhi Primary School: दिल्ली में प्रदूषण के कारण प्राइमरी स्कूल कल से बंद, केजरीवाल का ऐलान

Delhi Primary School: दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण (pollution in Delhi) से लोगों की सेहत बिगाड़ रही है. ऐसे में लगातार बच्चों के स्कूल बंद करने की मांग उठाई जा रही थी. जिससे देखते हुए अब नोएडा में आठवीं तक के स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि पांच नवंबर (primary school closed from 5 november) यानी कल से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हम प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. इसलिए हम कल से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद कर रहे हैं. इसके अलावा पांचवीं से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए आउटडोर एक्टिविटीज को बंद किया जा रहा है.

सीएम केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए वाहनों पर ऑड-इवन लागू करने पर विचार किया जा रहा है. प्रदूषण की स्थिति में सुधार होने तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.