Mathura Priests Clashed: मथुरा में पंडों के दो गुट आपस में भिड़े, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Mathura Priests Clashed: मथुरा में आये दिन कोई ना कोई विवाद सामने आता है. जिसे लेकर प्रशासन पर सवाल उठते रहे है. वही, अब आन्यौर-जतीपुरा गिरिराज जी मुखारबिंद मंदिर में शनिवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पंडो के दो गुट भिड़ गए। उनमें मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विवाद का विडियो देखकर मंदिर के रिसीवर ने कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी।
क्या है मामला?
मथुरा के गोवर्धन में आन्यौर-जतीपुरा गिरिराज जी मुखारबिंद मंदिर में पंडों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मंदिर परिसर में दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है. किस तरह दो गुट एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे. जिस कारण श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई.
https://gulynews.com को मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में कुछ लोग एक वृद्ध महिला श्रद्धालु को धक्का देकर छड़ी (बेंत) छीनते व आपस में एक दूसरे से मारपीट करते देखे जा रहे हैं। मारपीट को देख श्रद्धालु इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, पंडों के दो गुट पूजा को लेकर चार दिन पहले आपस में भिड़े थे। मंदिर में मारपीट की यह कोई पहली घटना नहीं, इससे पहले भी कई बार सेवायत श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता कर चुके हैं।
मुखारबिंद मंदिर जतीपुरा के रिसीवर विजय श्याम दुबे ने बताया कि मंदिर परिसर में मारपीट की वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे
पूरा वीडियो यहां देखें :-
#मथुरा– #गोवर्धन में जतीपुरा #गिरिराज जी मुखारबिंद #मंदिर में पंडों के दो गुट आपस में भिड़ गए. मंदिर परिसर में दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। इससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई.#Mathura#GulyNews#BreakingNews pic.twitter.com/AXNgYONs9z
— Guly News (@gulynews) October 9, 2022