TRAI Order: टेलीकॉम कंपनियों का नया आदेश, अब बिना रिचार्ज के इतनी दिन चलेगा आपका सिम
TRAI Order: दीपावली को लेकर मर्केट(Market Offer) में तरह-तरह के ऑफर मिल रहे है. वहीं, टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत अब टेलीकॉम कंपनियों(Telecom Company) को हर हाल में 30 दिनों वाला कम से कम एक प्लान ऑफर(Plan Offer) करना ही होगा. कंज्यूमर्स (Consumer) की शिकायत के बाद ट्राई ने यह फैसला लिया है.
TRAI का ऑर्डर
ट्राई ने अप्रैल के महीने में इस संबंध में कंपनियों को निर्देश जारी किया था कि उन्हें प्लान वाउचर और प्लान वाउचर रिन्यूअल कैटिगरी में कम से कम एक ऐसा टैरिफ लाना होगा जिसकी वैलिडिटी 30(30Days Validilty) दिनों की होगी. आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों के एक महीने की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान्स लॉन्च(Plan Launch) किए हैं.
प्लान्स की लिस्ट
अब ट्राई ने इन प्लान्स की लिस्ट जारी की है. यूजर्स की शिकायत के बाद TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे रिचार्ज प्लान्स जारी करने का आदेश किया था. इससे पहले तक ज्यादातर प्लान्स में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. हालांकि, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स अभी भी मौजूद हैं.