Ghaziabad के बच्चों का हुआ बुरा हाल, स्कूलों में फुट रहा corona बम
Uttar Pradesh: गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके के दो निजी स्कूलों के 5 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद से दोनों स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई। इन स्कूलों में 19 अप्रैल तक online classes होगी। बात दें, गाजियाबद का ये निजी स्कूल अभयखंड -3 में है जहां 2 छात्रों में कोरोना हुआ है। वहीं, वैशाली में भी corona के 3 संक्रमित पाए गए है।
क्या कहना है स्कूल प्रशासन का
Corona को लेकर स्कूल का कहना है कि जूनियर और सीनियर अभी classes के लिए छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। 19 अप्रैल के बाद स्कूल खोले जा सकेंगे। इसके अलावा वैशाली के एक निजी स्कूल में तीन कोरोना केस मिलने के बाद स्कूल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
बच्चों की हो रही जांच
बताया जा रहा है कि तीसरी क्लास में पढ़ने वाला छात्र इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी सोसायटी और नौवीं कक्षा का छात्र नोएडा की गौर सिटी का रहने वाला है। बात दें तीन दिन से बच्चे स्कूल नहीं गए। वैशाली के एक निजी स्कूल के छात्रों के घर पर सोमवार यानी आज को सैनिटाइजेशन कराया गया है।, इसके साथ ही घर के अन्य लोगों की जांच की है।
यहां क्लिक करेें: Noida के स्कूल के बाद अब इस यूनिवर्सिटी में फूटा Corona बम ! क्या यह चौथी लहर का संकेत है ?
https://gulynews.com/25-new-cases-in-gujarat-natioonal-law-unversity/