केंद्र ने बताया। j&K में 370 हटने के बाद कितने बाहरी लोगों ने खरीदी संपत्ति ?
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात बदल गए हैं। आपको बता दें। अनुच्छेद 370 होने के कारण दूसरे राज्यों के लोग संपत्ति नहीं खरीद सकते थे। अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जमीन और संपत्ति खरीदने के कानूनों में बदलाव किया है।
जम्मू-कश्मीर में बाहर से आए 34 लोगों ने संपत्तियां खरीदी हैं। लोकसभा में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी जानकारी।
क्लिक करेें- https://www.gulynews.com/the-50-year-old-controversy-is-over-agreement-between-assam-and-meghalaya/
BSP सासंद हाजी फजलुर रहमान के सवाल का जवाब देते हुए नित्यानंद राय ने बताया 34 बाहरी लोगों ने संपत्तियां खरीदी। नित्यानंद राय ने कहा-ये संपत्तियां जम्मू, रियासी, ऊधमपुर और गांदेरबल जिले में खरीदी गई हैं।
इसे भी पढ़ें- https://www.gulynews.com/committee-created-for-rajiv-gandhi-hospital-deaths/