May 4, 2024, 10:51 pm

यूपी में लीक हुआ 12th क्लास का अंग्रेजी का पेपर। 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा।

Written By: गली न्यूज

Published On: Wednesday March 30, 2022

यूपी में लीक हुआ 12th क्लास का अंग्रेजी का पेपर। 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा।

यूपी में 12th क्लास के एग्जाम चल रहे हैं। बुधवार को यूपी में 12th क्लास का अंग्रेजी का पेपर 2 बजे से होने वाला था। लेकिन अंग्रेजी पेपर लीक हो गया। इसके चलते यूपी के कई जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई।

किन 24 जिलों में परीक्षा रद्द हुई
आगरा
मैनपुरी
अलीगढ़
बागपत
शाहजहांपुर
गाज़ियाबाद
उन्नाव
सीतापुर
बदाऊं
गोंडा
प्रतापनगर
अंबेडकरनगर
प्रतापगढ़
गोरखपुर
चित्रकूट
जालौन
महोबा
ललितपुर
आजमगढ़
बलिया
वाराणसी
कानपुर देहात
एटा
शामली

इन 24 जिलों में परीक्षा को रद्द किया गया। बाकी जिलों में परीक्षा जारी रही।

परीक्षा रद्द होने पर बोर्ड का बयान
बोर्ड ने बताया- अंग्रेजी का पेपर लीक होने के चलते कई जिलों की परीक्षा रद्द की गई। माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा निदेशक और सभापति विनय कुमार पांडेय ने आदेश जारी किया।

विनय कुमार पांडेय ने आदेश में कहा– जिन जिलों में परीक्षा रद्द हुई है वहां परीक्षा की नई तारीख का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा।

आपको बता दे यूपी में पेपर लीक के कई मामले सामने आ चुके हैं। प्रशासन पेपर लीक के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की है।

 

इसे भी पढ़ें

https://gulynews.com/category/maharashtra/

कब-कब हुआ पीपर लीक

जुलाई 2017 में दरोगा भर्ती का पेपर लीक ।
फरवरी 2018 में UPPCL की परीक्षा का पेपर लीक ।
जुलाई 2018 में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की परीक्षा का पेपर लीक ।
सितंबर 2018 में नलकूप चालक की परीक्षा का पेपर लीक ।
अगस्त 2021 में PET की परीक्षा का पेपर लीक ।
नवंबर 2021 में UPTED परीक्षा का पेपर लीक हुआ था ।

 

यहां क्लिक करें

लखीमपुर हिंसा: SC में टली सुनवाई। पूर्व जज ने कहा- आरोपी की जमानत को चुनौती दे UP सरकार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.