योगी सरकार ने की 10 लाख करोड़ इन्वेस्टमेंट की तैयारी
उत्तर प्रदेश के विकास का एजेंडा तय कर लिया लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर बड़ा अहम फैसले किए है। जिसके तहत अगले सौ दिनों में एक बड़े ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाना है। जो कि लखनऊ में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: https://gulynews.com/good-news-for-ce…wance-hiked-by-3/
इतना ही नहीं, इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योग जगत के सभी इंपॉर्टेंट औद्योगिक घरानों के लोग मौजूद रहेंगे। बात दें, इस आयोजन के जरिए 10 लाख करोड़ रुपए के औद्योगिक निवेश को यूपी में लाने की शुरू होगी।
दरअसल, योगी सरकार ने साल 2018 में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया था। समिट में 4.65 लाख करोड़ के 1065 MoU हुए थे। जिसके बाद ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई थी। साथ ही, 60 हजार करोड़ से अधिक के MoU साइन हुए थे।
और यह भी:https://gulynews.com/police-action-on-expressway-station-one-theft-get-caught/
लेकिन इस बार ये ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पहले से भी बड़ी होने जा रही है।