दिल्ली में मौसम बदलने की संभावना, बादल छाने के साथ-साथ हो सकती है बारिश
Weather Update of Delhi-NCR: दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मानसून के दस्तक देने के बावजूद बारिश नहीं हो रही है. इस कारण लोगों को उमस के कारण चिपचिपाहट का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. दिल्ली के कई जगहों पर बादल छाए रहने के साथ ही बारिश की भी संभावना बनी हुई है.
पढ़ें: HDFC, ICICI और Axis बैंक को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, आपको होगा फायदा
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 27.1, पालम में 28.4, लोधी रोड में 26.8, रिज क्षेत्र में 24.6 और आया नगर में 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.