भारत में कोरोना के 18,257 नए मामले, 42 मरीजों की मौत
New corona cases in India: भारत में इन दिनों कोरोना वायरस लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के कुल 18,257 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 42 लोगों की मौत हो गई. अब तक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,36,22,651 हो गई. जबकि एक्टिव मामले बढ़कर 1,28,690 हो गए है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 42 और मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,428 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या में एक दिन में 3,662 मामलों की बढ़ोतरी की गयी है.
पढ़ें: Realme C35 का 6GB वेरिएंट भारत में लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स
एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.30 प्रतिशत है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.50 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दैनिक दर 4.22 प्रतिशत है. जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.08 प्रतिशत है.