इस सोसाइटी में चल रहा था अवैध कैसिनो, 4 लड़कियां समेत 9 गिरफ्तार।
illegal casino was running in Saya Zone Society: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की साया जोन सोसाइटी (Saya Zone Society) में अवैध कसीनो (Illegal Casino) चलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके पर जब छापा मारकर 4 युवतियों समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये युवतियां गोवा से यहां काम करने के लिए आई थीं. पुलिस को कसीनो से टेबल कार्डस, प्ले कॉइंस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, रिहाइशी साया जोन सोसाइटी में कसीनो का यह धंधा तेजी से चलाया जा रहा है. सूचना मिलने पर जब पुलिस की टीम ने छापा मारा तो वहां अफरा-तफरी मच गई. जुआ खेल रहे लोगों समेत पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटियों में पहले भी अवैध धंधे चलने के कई मामले आते रहे हैं. यहां गैरकानूनी तरीके से देह व्यापार के कई रैकेट पकड़े जा चुके हैं.
पढ़ें: नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर हुई छापेमारी, करोड़ों का कैश बरामद
बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह को गुरुवार रात को सूचना मिली कि सायाजोन सोसाइटी में स्थित एक फ्लैट में अवैध रूप से कसीनो का संचालन हो रहा है. पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा और तरुण प्रताप सिंह, रवि, शोभित कुमार, शिव भगवान, रितिक, विभोर शर्मा, सुदीप यादव, सुनील त्यागी के अलावा चार महिलाओं – सुनीता आले, रवि की पत्नी रिया और दो बहनें शिखा खड़का, शिवा थापा को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने ताश की तीन गड्डी, अंग्रेजी शराब की दो बोतलें, तीन डिब्बों में रखी हुई कसीनो के कॉइन, करीब एक लाख रुपए नकद, कसीनो की टेबल व अन्य सामग्री बरामद की गई है.
क्या होता है कसीनो: कसीनो को ऑनलाइन गेम्बलिंग भी कहा जाता है. यहां पर सट्टा लगाने और पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर लोग गेम खेलते हैं. यह कसीनो की तरह ही काम करता है फर्क सिर्फ इतना है कि यह वर्चुअल तरीके से खेला जाता है. इसमें पोकर, कार्ड गेम, कैसीनो गेम शामिल है. खास बात यह है कि इसमें गेम खेलने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट मोड़ जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए पैसे जमा कर सकते हैं.