November 22, 2024, 8:53 pm

देश में कोरोना के 17,092 नए मामले आए सामने, 29 और लोगों की मौत

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday July 2, 2022

देश में कोरोना के 17,092 नए मामले आए सामने, 29 और लोगों की मौत

New corona cases in India: भारत में कोरोना के 17,092 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,86,326 हो गयी है. वहीं, इलाज करने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,568 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 29 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,168 पर पहुंच गयी है.

आंकड़ों के अनुसार, इलाज करने वाले मरीजों मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,568 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है जबकि कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इलाज करने वाले मरीजों की संख्या में 2,379 मामलों की बढ़ोतरी हुई है.

पढ़ें: Amaravati Murder: अमरावती में उदयपुर जैसी घटना! दवा कारोबारी की गला काटकर हत्या, जांच में NIA की टीम

संक्रमण की दैनिक दर 4.14 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.56 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,51,590 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 197.84 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.