November 23, 2024, 12:44 am

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,070 नए मामले आए सामने, 23 लोगों की मौत

Written By: गली न्यूज

Published On: Friday July 1, 2022

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,070 नए मामले आए सामने, 23 लोगों की मौत

New corona case in India: भारत में कोरोना के 17,070 से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,34,69,234 हो गई है. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,07,189 पर पहुंच गई है. जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है. जबकि कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.55 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 23 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,139 पर पहुंच गई है.

मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.40 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.59 प्रतिशत दर्ज की गई. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,36,906 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 197.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

पढ़ें: देशभर में आज से सिंगल-यूज प्लास्टिक बैन, ये चीजें अब नहीं मिलेंगी

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में जिन 23 मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 15 केरल के थे. महाराष्ट्र में तीन व छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.