देशभर में आज से सिंगल-यूज प्लास्टिक बैन, ये चीजें अब नहीं मिलेंगी
Single Use Plastic Ban: केंद्र की मोदी सरकार ने आज से देशभर में सिंगल-यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic Ban) पर बैन लगाया है. इसके तहत प्लास्टिक से बनी कई चीजें अब मिलनी बंद हो जाएंगी. इस बैन से रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें भी शामिल हैं, जो अब नहीं देखने को नहीं मिलेंगी. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने उन सामानों की लिस्ट जारी की है, जिनपर रोक लग रही है. सिंगल यूज प्लास्टिक यानी प्लास्टिक से बनी ऐसी चीजें, जिसका हम सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इस्तेमाल कर फेंक देते हैं और जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है.
सिंगल यूज प्लास्टिक की इन चीजों पर लगा बैन
1: प्लास्टिक कैरी बैग, पॉलीथीन (75 माइक्रोन से कम मोटाई वाले)
2: प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड्स
3: गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक
4: प्लास्टिक के झंडे
5: कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक
6: थर्माकोल (पॉलिस्ट्रीन)
7: प्लास्टिक की प्लेट
8: प्लास्टिक के कप
9: प्लास्टिक के गिलास
10: कांटे
11: चम्मच
12: चाकू
13: स्ट्रॉ
14: ट्रे
15: मिठाई के डिब्बों को रैप या पैक करने वाली फिल्म
16: इन्विटेशन कार्ड
17: सिगरेट के पैकेट
18: 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर
19: स्टिरर (चीनी आदि मिलाने वाली चीज)
पढ़ें: जलभराव से निपटने के लिए 16 अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी, जानिए पूरा एक्शन प्लान