नोएडा के गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, आग पर पाया गया काबू
Cardboard factory fire in noida: नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 8 स्थित दो गत्ता फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी कंपनी में फैल गई. गत्ता होने के चलते आग तेजी से फैली. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया, जिसके बाद दर्जनभर गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच विभाग कर रहा है.
नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर आठ स्थित f 128 और एक 129 नंबर JSH पैकेजिंग कंपनी में अचानक देर रात आग लग गई. कंपनी में तैनात गार्ड जब तक कुछ समझ पाता तब तक आग गत्ता होने के चलते तेजी से फैल गई. कंपनी के गार्ड द्वारा आग की सूचना कंपनी मालिक और फायर बिग्रेड को दी गई. मौके पर करीब दर्जनभर गाड़ियां पहुंची, जिनकी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें: क्या ठाकरे से छिन जाएगी शिवसेना की कमान?
सीएफओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है. आग पूरी तरीके से बुझा ली गई है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है, अन्य मामलों के संबंध में जांच की जा रही है.