Beta-2 में लगे टावर का लोगों ने किया विरोध, नोएडा अथॉरिटी नहीं सुन रही बात
Demand for removal of tower installed in Beta-2: ग्रेटर नोएडा सेक्टर बीटा-2 में स्थित एच ब्लॉक (H-block) में एक मकान के ऊपर टावर लगा हुआ है. आसपास के लोगों ने इसके खिलाफ विरोध किया है. लोगों का कहना है कि टावर से निकलने वाली रेडिएशन उनके परिवार के लिए जानलेवा बन रही है. काफी बार लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में जाकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना हैं कि वह काफी दिनों से प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं. उसके बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है.
सेक्टर वासियों ने बताया कि एच ब्लॉक में एक मकान के ऊपर टावर लगा हुआ है. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मकान मालिक ने उनसे लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया हैं. जिसके बाद आसपास में एक दर्जन से भी ज्यादा निवासी इसके विरोध में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पहुंचे और अधिकारियों से टावर को हटाने की मांग की. लोगों का कहना हैं कि वह करीब डेढ़ महीने से प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. पिछले डेढ़ महीनों में उन्होंने 4 बार ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी आ चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.