शराब के शौकीनों की जेब को झटका, Delhi-NCR में इतनी महंगी होगी बीयर
Beer Price will Hike in Delhi-NCR: देश में महंगाई बढ़ती जा रही है. हर एक चीज के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं इसी साल (2022 ) एक महीने पहले नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) ने बीयर पीने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था. बीते साल के मुकाबले यहां लोग बीयर की लाखों कैन गटक गए थे. अभी रिकॉर्ड तोड़े एक महीना ही बीता था कि बीयर कंपनियों ने बीयर कैन (Beer Can) के रेट बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कंपनियां बीयर के रेट (Beer Rate) में 25 फीसद तक का इजाफा कर सकती हैं. इसके चलते बीयर के शैकीनों की जेब को झटका लग सकता है. बताया जा रहा है कि जिस अन्न जो से बीयर बनती है उसके दाम में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं पैकेजिंग मेटेरियल भी खासा महंगा हो गया है, जिसके चलते बीयर के दाम बढ़ाना मजबूरी हो गई है.
जानकारी मिली कि बीयर कंपनियों के अधिकारियों की एक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में ही यह चर्चा हुई थी कि बीयर के पैकिंग मेटेरियल जैसे टिन, ग्लास, गत्ते का डिब्बा, लेबल और पॉलिथिन के रेट 20 फीसद तक बढ़ चुके हैं. इतना ही नहीं जिस जौ से बीयर बनती है उसके दाम भी करीब दो गुना हो चुके हैं. इसी के चलते मीटिंग में चर्चा हुई थी कि बढ़े हुए रेट के इस फर्क को पूरा करने के लिए कम से कम 20 से 25 फीसद तक बीयर के दाम बढ़ाने पड़ेंगे. चर्चा यह भी है कि सबसे पहले दिल्ली-एनसीआर में बीयर महंगी हो सकती है.
हाल ही में यूपी के आबकारी विभाग ने बीयर पीने वालों की एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर में साल 2021, अप्रैल में बीयर के शौकीनों ने 23 लाख कैन बीयर पी थी. जबकि इस साल अप्रैल में 44 लाख कैन बीयर की बिक्री हुई है. जानकारों का कहना है कि बीयर की बिक्री बढ़ने के पीछे एक वजह भीषण गर्मी का होना भी है.
ऐसा नहीं है कि अप्रैल में ही बीयर की बिक्री बढ़ी है, मई में भी बीयर की बिक्री का सिलसिला जारी था. हालात यहां तक आ गए कि बीयर के कई खास ब्रांड दुकानों में थे ही नहीं. कहीं-कहीं तो बीयर की ओवर रेटिंग की शिकायतें भी आईं थी, लेकिन ऐसे लोग खुलकर बोलने को तैयार नहीं थे.