November 22, 2024, 6:47 am

Investment: पोस्ट ऑफिस में करें निवेश, बैंक से ज्यादा रिटर्न, तुरंत लाभ, जाने कितनी ब्याज दरें मिलती हैं।

Written By: गली न्यूज

Published On: Saturday April 23, 2022

Investment: पोस्ट ऑफिस में करें निवेश, बैंक से ज्यादा रिटर्न, तुरंत लाभ, जाने कितनी ब्याज दरें मिलती हैं।

Investment : भविष्य के लिए हर शख्स अपनी आय से कुछ बचाने की कोशिश करता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग ऐसा नहीं करते हैं. जबकि हर व्यक्ति को सेविंग्स जरूर करनी चाहिए. बचत का मतलब केवल सेविंग्स से नहीं है, बल्कि बचत की रकम का सही जगह निवेश (Investments) से है ताकि आपको भविष्य में कुछ अच्छा बेनिफिट मिले. https://gulynews .com आपके लिए एक ऐसी ही लाभदायक जानकारी लेकर आया है. सवाल है कि सुरक्षित निवेश के लिए बैंक (Bank) बेहतर है या पोस्ट ऑफिस (Post Office) . अक्सर देखा गया है कि पोस्ट ऑफिस में रिटर्न बैंक से ज्यादा मिलता है.

यह भी पढ़ें :- ऐसे चेक करें रिफंड स्टेटस, टैक्स विभाग ने जारी किया रिफंड

Income Tax Refund: ऐसे चेक करें रिफंड स्टेटस, टैक्स विभाग ने जारी किया रिफंड

डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश करने पर आपको सुरक्षित रिटर्न मिलता है. लेकिन, काफी लोगों को इन योजनाओं की जानकारी नहीं होती. तो चलिए, हम आपको आज डाकघर की बचत योजनाओं के नाम और उन बचत योजनाओं में निवेश करने पर मिलने वाली ब्याज दर की जानकारी देते हैं.

डाकघर की बचत योजनाएं
डाकघर बचत खाता
डाकघर आवर्ती जमा खाता (आरडी)
डाकघर सावधि जमा खाता (टीडी)
डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस)
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस)
सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ)
सुकन्या समृद्धि खाता
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी)
किसान विकास पत्र (केवीपी)

डाकघर की बचत योजनाओं पर ब्याज दरें

डाकघर बचत खाता पर वार्षिक 4.0 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.
डाकघर आवर्ती जमा खाता (आरडी) पर 5.8 फीसदी की ब्याज दर मिलती है। ब्याज तिमाही जुड़ता है.
डाकघर सावधि जमा खाता (टीडी) पर 5.5 फीसदी से 6.7 फीसदी तक का ब्याज मिलता है, जो तिमाही जुड़ता है।
डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस) पर 6.6 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) पर 7.4 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.
सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ) पर वार्षिक 7.1 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.
सुकन्या समृद्धि खाता पर वार्षिक 7.6 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी) पर वार्षिक 6.8 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.
किसान विकास पत्र (केवीपी) पर वार्षिक 6.9 फीसदी की ब्याज दर मिलती है.

यह भी पढ़ें:दिल दहला देने वाला वीडियो। जब कार की टक्कर के बाद हवा में 5 फीट ऊपर उछल गया बाइकसवार

Ghaziabad: दिल दहला देने वाला वीडियो। जब कार की टक्कर के बाद हवा में 5 फीट ऊपर उछल गया बाइकसवार

Leave a Reply

Your email address will not be published.