राजस्थान के 17 जिलों पर मार, देखो क्या होता है सबका हाल
राजस्थान में करौली की घटना के बाद जयपुर जिला प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 को 9 मई तक के लिए लागू कर दिया है। लेकिन खास बात ये है कि धारा 144 केवल जयपुर में नहीं लगाई गई है बल्कि 17 जिलों में भी लगी है।
इतना ही नहीं, बिना अनुमति लिए रैली, जुलूस, प्रदर्शन, सभा और शोभायात्रा निकालने पर रहेगी पाबंदी लगी गई है। पाबन्दी दोनों ग्रामीण और शहरी दोनों जगहों पर लगी गई है। आयोजन करने वालों को उक्त आयोजन को शांति व्यवस्था बनाए रखने का शपथ पत्र भी देना होगा।
इसे भी पढ़ें: Jaipur: एसीबी को मिल बड़ी कामयाबी, रंगे हाथ पकड़ा बायो फ्यूल अधिकारी को https://gulynews.com/corrupted-office-get-caught-in-jaipur/
कलेक्टर का आदेश
प्रशासन आदेश में कहा, बिना अनुमति के किए जा रहे सामूहिक समारोहों, सभाओं, जुलूसों और विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए धारा 144 लगी जा रही है। संभावना है ऐसा न करने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: मुठभेड़ में बदमाश घायल, करता था डकैती https://gulynews.com/police-action-on-expressway-station-one-theft-get-caught/