हिजाब के बाद हलाल मीट विवाद, बजरंग दल की नई मुहिम
देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले यहां हिजाब को लेकर विवाद शुरु हुआ जो कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के बाद खत्म हुआ। अब यहां हलाल मीट पर भी विवाद बढ़ता दिख रहा है। हलाल मीट के बहिष्कार पर कर्नाटक (Karnataka) के नेलमंगला में बजरंग दल (Bajrang Dal) के लोग जागरूकता अभियान चलाते दिख रहे हैं। बजरंग दल के सदस्य हिन्दू समुदाय के लोगों से मिलकर केवल हिन्दू दुकानों से ही मीट खरीदने की अपील की है ।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली: BJP-AAP पार्षदों में जमकर चले लात-घुंसा, सदन के अंदर में मारपीट की हैरान कर देने वाली तस्वीर
बता दें, कि इसके लिए बजरंग दल ने बकायदा पर्चियां भी छपवाईं हैं जिसमें यह जानकारी दी गई है की क्यों हलाल मीट नहीं खाना चाहिए । उसमें यह भी लिखा है कि हलाल मीट खाने से शरीर को किस तरह से नुकसान पहुँचता है। साथ ही, इन पर्चियों के जरिये अपील की जा रही है कि नव वर्ष युगादि ( हिंदू नव वर्ष ) के अवसर पर सिर्फ हिंदुओं की दुकानों से ही मीट ख़रीदें और मुस्लिम दुकानों से न लें। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का यह अभियान बेहद चर्चा में है।
यह भी पढ़ें:-